7 रन देकर 8 विकेट, 22 साल के गेंदबाज ने T20I में बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
भूटान के बांए हाथ के स्पिनर सोनम येशे (Sonam Yeshey) एक T20 मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, चाहे वह इंटरनेशनल मैच हो या कोई और।
22 साल के येशे ने यह कीर्तिमान शुक्रवार को गेलेफू में म्यांमार के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में बनाया। जिसमें उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। जिसके चलते भूटान के 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन के स्कोर के जवाब म्यांमार 45 रन पर ऑलआउट हो गई। एकतरफा रही इस सीरीज में येशे ने अभी तक 12 विकेट हासिल किए हैं।
येशे के इस कारनामे से पहले पुरुषों के T20 इंटरनेशनल में सिर्फ़ दो गेंदबाजों ने एक मैच में सात विकेट लिए थे। स्याजरुल इद्रस (2023 में चीन के खिलाफ़ मलेशिया के लिए 8 रन देकर 7 विकेट) और अली दाऊद (2025 में भूटान के खिलाफ़ बहरीन के लिए 19 रन देकर 7 विकेट)। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा टी-20 में कॉलिन एकरमैन (2019 में बर्मिंघम बेयर्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए 18 रन देकर 7 विकेट) और तस्कीन अहमद (2025 में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दुर्बार राजशाही के लिए 19 रन देकर 7 विकेट) ने यह कारनामा किया था।
महिला टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड इंडोनेशिया की रोहमालिया के नाम है, जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 2024 में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लिए थे। महिला टी-20 इंटनरेशनल में चार बार एक मैच गेंदबाजों ने 7 विकेट लिए हैं। के अलावा इस लिस्ट में फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड्स के लिए फ्रांस के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट), एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना के लिए पेरू के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट) और सामंथी दुनुकेडेनिया (साइप्रस के लिए चेक रिपब्लिक के खिलाफ 7 रन देकर 15 विकेट) का नाम दर्ज है।
येशे ने जुलाई 2022 में मलेशिया के किलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसमें 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उसके बाद इस फॉर्मेट में अगले 34 मैच में 37 विकेट उन्होंने अपने खाते में डाले।