कोहली ने भुवी के चोट को लेकर दिया अपडेट, जानिए वर्ल्ड कप में आगे के मैच खेल पाएंगे या नहीं ?

Updated: Mon, Jun 17 2019 12:37 IST
Twitter

17 जून। भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है। भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारत के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई। भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण वो मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाए।

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशियों में खिंताव आया जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भुवी की चोट को लेकर अपडेट दिया और कहा कि वो दो हफ्ते के लिए प्लेइंग XI से बाहर रहेंगे।

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें