इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ वन सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर, इस विस्फोटक खिलाड़ी को मिली कमान

Updated: Mon, Oct 21 2024 19:22 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होने जा रही है। हालांकि इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट के कारण बाहर हो गए है। हालांकि वो वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। 

बटलर पिंडली की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए है और इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह वनडे सीरीज की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे। इस धाकड़ बल्लेबाज को पहली बार इंग्लैंड टीम की कप्तानी करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दे कि बटलर को द हंड्रेड 2024 से पहले चोट लगी थी और तब से वह एक्शन से बाहर हैं, पिंडली की चोट के कारण ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे। 

बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में अभी तक किसी भी खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह नहीं दी गयी है। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर को शुरुआत में कैरेबियन दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन पिंडली की चोट के कारण उन्हें मजबूरी में वनडे सीरीज से हटना पड़ा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बटलर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जाफर चौहान, सैम करन, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन (वनडे सीरीज में कप्तान), साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड का पूरा शेड्यूल 

पहला वनडे- 31 अक्टूबर, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम

दूसरा वनडे- 2 नवंबर, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम

तीसरा वनडे- 6 नवंबर, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, केंसिंग्टन ओवल

पहला T20I इंटरनेशनल मैच- 9 नवंबर, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, केंसिंग्टन ओवल

दूसरा T20I: रविवार 10 नवंबर, ब्रिजटाउन, बारबाडोस, केंसिंग्टन ओवल

तीसरा T20I: गुरुवार 14 नवंबर, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया, डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम

चौथा T20I: शनिवार 16 नवंबर, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया, डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पांचवां T20I: रविवार 17 नवंबर, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया, डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें