साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हुआ यह बल्लेबाज

Updated: Wed, Sep 03 2025 22:41 IST
Image Source: X

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाकी मुकाबलों से बाहर हो गया है। सीरीज में बढ़त बनाने के बाद अब टीम को प्लेइंग इलेवन को लेकर नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ सकती है। 

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज़ टोनी डी ज़ोरज़ी मंगलवार(2 सितंबर) को खेले गए पहले वनडे में लगी चोट के चलते बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए इस मैच में डी ज़ॉर्जी ने जोस बटलर के शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री लाइन पर शानदार डाइव लगाई, लेकिन इसी दौरान उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग खिंच गई।

डी ज़ोरज़ी को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और वे फिर मैच में वापसी नहीं कर पाए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला था और उनकी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार अब वह घर लौटकर स्कैन कराएंगे, ताकि चोट की गंभीरता का पता चल सके।

गौरतलब है कि डी ज़ोरज़ी को बतौर रिज़र्व टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने मैथ्यू ब्रेट्ज़के की जगह में शामिल किया गया था। ब्रेट्ज़के भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पिछली सीरीज से बाहर थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब बह पूरी तरह फिट हो गए हैं और दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम को लगातार चोटों से जूझना पड़ रहा है। तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टखने की सूजन के कारण वनडे सीरीज से बाहर थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं खेले। वहीं कप्तान टेंबा बावुमा भी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कुछ मैचों में आराम कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी।

इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज की शानदार शुरुआत की है और शुरुआती वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार(4 सितंबर) को लॉड्स में खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें