ब्रेन कैंसर से जंग के बाद बेन स्टोक्स के पिता ने कहा दुनिया को अलविदा, ऑलराउंडर ने दिया भावुक संदेश

Updated: Tue, Dec 08 2020 19:10 IST
Ben Stokes With his father Ged Stokes

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता  का मंगलवार को 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।  वो पिछले कई महीनों से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे और आख़िरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड की तरफ से रग्बी खेला करते थे और वो 2020 में जनवरी के महीने से ही कैंसर से ग्रसित चल रहे थे। जेड स्टोक्स की मृत्यु की पुष्टि करते हुए रग्बी के वर्किंगटोन टाउन क्लब ने बयान दिया कि,"हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व खिलाड़ी और हमारे कोच का दिहांत हो गया है।"

क्लब के हवाले से लिख गया कि आज भी वेस्ट कम्ब्रिया के शहर में उनके कई दोस्त है और उनके जाने के बाद सभी को बहुत दुख पहुंचा होगा। 

बेन स्टोक्स ने अपने पिता की मौत के बाद कहा कि यह उनके लिए काफी दुखदायक है लेकिन जैसे -जैसे मैं बड़ा हुआ, मुझे यह पता चल गया है कि यह सब एक कारण के चलते होता है। उन्होंने मुझे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा दी और हर मेरे करियर में हर समय मेरा साथ निभाया है। 

स्टोक्स ने आगे बात करते हुए कहा कि वो बहुत परेशानी में थे लेकिन किसी को के सामने यह जाहिर नहीं कर रहे थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें