महिला टी-20 विश्व कप 2023 को लेकर आई बड़ी खबर, आईसीसी ने क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का किया ऐलान

Updated: Sun, Dec 13 2020 15:37 IST
Women's World Cup (Image Source: Google)


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप-2023 के क्वालीफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

इस विश्व कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर-2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में आस्ट्रेलिया में खेले गए टूनार्मेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालीफाई कर जाएंगी।

बाकी की दो टीमों के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त-2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी। यह महिला टी-20 विश्व कप-2020 की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं।

भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी।

पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे। हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालीफाई करेंगी जो 30 नवंबर-2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी।

नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालीफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालीफाई करेगी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें