WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल

Updated: Thu, Aug 21 2025 20:47 IST
Image Source: X

U-15 Boys Defeat Bangladesh Women Team: बांग्लादेश में खेले गए एक अभ्यास मैच ने सभी को हैरान कर दिया। अंडर-15 लड़कों की टीम ने सीनियर महिला क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त देकर 87 रन से मैच जीत लिया। यह जीत जहां जूनियर खिलाड़ियों के लिए भविष्य की उम्मीदें जगाती है, वहीं महिला टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उतरना है।

बांग्लादेश क्रिकेट में बुधवार (20 अगस्त) का दिन इतिहास में दर्ज हो गया। एक प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश की अंडर-15 बॉयज़ टीम ने सीनियर महिला क्रिकेट टीम को हरा दिया। लड़कों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में महिला टीम सिर्फ 94 रन पर सिमट गई और 38वें ओवर में ऑलआउट हो गई। नतीजा रहा कि अंडर-15 टीम ने मुकाबला 87 रन से जीत लिया।

मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें छोटे-छोटे खिलाड़ी आखिरी विकेट गिरते ही मैदान पर दौड़कर सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं। इस नतीजे ने जहां युवा खिलाड़ियों के हुनर को उजागर किया है, वहीं महिला टीम की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

महिला टीम अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा। बांग्लादेश महिला टीम का पहला मैच 2 अक्टूबर को पाकिस्तान से कोलंबो में होगा, जबकि 26 अक्टूबर को उनका मुकाबला भारत से बेंगलुरु में खेला जाएगा। हालांकि, भारत-बांग्लादेश का यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट भी हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें