VIDEO : 'एक बिहारी सब अंग्रेज़ों पर भारी', बिहार का ये कमेंटेटर हिला देगा आपका दिमाग

Updated: Fri, Nov 18 2022 15:40 IST
Image Source: Google

आपने क्रिकेट की कमेंट्री करते हुए ऐसे कई कमेंटेटर्स को देखा होगा, जो अपने एक्सेंट से फैंस का खूब मनोरंजन करते आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हिला कर रख देगा। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिहारी आदमी इंग्लिश में क्रिकेट कमेंट्री कर रहा है और उसका कमेंट्री स्टाइल बिल्कुल किसी प्रोफेशनल कमेंटेटर्स जैसा। लग रहा है।  

इस व्यक्ति की पहचान वरुण देव सिंह के रूप में हुई है और ये वीडियो 2020 में खूब वायरल हुआ था जहां से वरुण को पहचान मिली थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वरूण देव सिंह बिहार के कटिहार जिले से हैं और 1992 से क्रिकेट कमेंट्री का अभ्यास कर रहे हैं। वो पेशे से टीचर होने के बावजूद आधिकारिक तौर पर क्रिकेट कमेंटेटर बनने की इच्छा रखते हैं। 1975 में, वरुण ने अपना पहला विश्व कप देखा और अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री सीखनी शुरू की।

इतनी धाराप्रवाह अंग्रेजी में क्रिकेट कमेंट्री करना बच्चों का खेल नहीं है लेकिन इस आदमी ने अपनी कमेंट्री से इंटरनेट को चौंका दिया है। ये वीडियो देखने के बाद फैंस इस टैलेंटेड शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वरुण देव की कमेंट्री सुनने के बाद आपका दिमाग भी चकरा सकता है क्योंकि शायद ही आपने इससे पहले किसी बिहारी शख्स को ऐसी जबरदस्त कमेंट्री करते हुए देखा होगा।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

हाल ही में इसी तरह का एक और वीडियो भी सामने आया था। उस वीडियो में, कुछ युवा खिलाड़ी गली क्रिकेट खेलते वक्त एक दूसरे के साथ संस्कृत में बातचीत कर रहे होते हैं। इसके साथ-साथ वीडियो की शुरुआत में दिख रहे एक लड़के को संस्कृत में कमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें