बर्थडे बॉय जडेजा से हुई भारी गलती, इस कारण दिल्ली टेस्ट हुए ड्रा VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय सिल्वा (नाबाद 119 ) और पदार्पण मैच खेल रहे रोशेन सिल्वा (नाबाद 70) ने संघर्ष कर भारत को दिल्ली टेस्ट मैच जीतने से रोक दिया। स्कोरकार्ड

पांचवें दिन का खेल समाप्त हो पर श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर 299 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने विरोधी कप्तानी विराट कोहली की हर एक रणनीति पर पानी फेर दिया। हालांकि पांचवें दिन भारत के पास एक ऐसा मौका आया था जिससे हो सकता था कि मैच का परिणाम कुछ और निकलता।

हुआ ये कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन जब श्रीलंकाई कप्तान चंदीमल 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बर्थडे बॉय जडेजा की कमाल की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए। चंदीमल जडेजा की उस शानदार गेंद को समझ नहीं पाए। 

लेकिन बर्थडे बॉय जडेजा की किस्मत ने धोखा दिया और वो गेंद नो बॉल हो गई जिसके कारण चंदीमल आउट होने से बच गए। यदि उस समय चंदीमल आउट हुए होते तो भारत के पास ज्यादा समय रहता श्रीलंका के पूरे विकेट चटकाने का।

यहां देखिए बर्थडे बॉय जडेजा से हुई भारी गलती, इस कारण दिल्ली टेस्ट हुए ड्रा VIDEO

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें