ब्लेसिंग मुज़रबानी की हाइट देखकर फैंस के उड़े होश, बोले- 'ये तो होल्डर से भी लंबा है'

Updated: Thu, Oct 20 2022 07:12 IST
Image Source: Google

होबार्ट में खेले गए टी 20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मैच में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। कैरेबियाई टीम की इस जीत ने ग्रुप बी के समीकरण को और भी दिलचस्प बना दिया है। इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे के मुकाबले 21 साबित हुई और मैच जीत गई।

इन दोनों टीमों के बीच मैच से पहले दो खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी। वो दो खिलाड़ी थे जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी और विंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर। इन दोनों की एक तस्वीर देखकर फैंस को पता चला कि मुज़रबानी होल्डर से भी लंबे हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बुधवार को इन दोनों की एक तस्वीर शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि मुजरबानी होल्डर से भी लंबे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "टॉवरिंग पेसमेन।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

इस तस्वीर को देखकर शायद आपके भी होश उड़ जाएं क्योंकि आपने भी शायद ही सोचा होगा कि होल्डर से भी लंबा कोई क्रिकेटर हो सकता है। वहीं, अगर इस खबर से हटकर वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 45 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें