मोहब्बत से दूर होकर तो देखो, उर्वशी रौतेला ने किया पोस्ट, लोगों को आई मिस्टर RP की याद

Updated: Fri, Sep 16 2022 17:47 IST
urvashi rautela

Urvashi rautela and Rishabh pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए जंग का माहौल छिड़ गया था। उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मिस्टर आरपी उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में घंटों इंतजार किए थे जिसपर पंत ने माफ करो बहन हैशटैग के साथ स्टोरी शेयर की थी। इसके बाद उर्वशी रौतेला ने मिस्टर आरपी को छोटू भैया कह दिया था।

इस बीच उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर का कैप्शन देखकर फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई है। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'मौत से पहले भी एक और मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से दूर होकर।' उर्वशी का ये पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्रोल्स ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे।

एक यूजर ने लिखा, 'ठुकारकर भाई का प्यार भाई का इंतकाम देखेगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आरपी भाई प्लीज पैचअप कर लो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हां आरपी ने दूर तो कर दिया तुम्हें और लो पब्लिकसिटी के लिए उसका नाम।' वहीं अन्य यूजर भी मिस्टर आरपी यानी ऋषभ पंत का नाम लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिनके बिना टी20 वर्ल्ड कप हो जाएगा सूना, लिस्ट में 1 भारतीय

बता दें कि उर्वशी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वो ऋषभ पंत से माफी मांगते हुए नजर आई थीं। हालांकि, बाद में उर्वशी ने सफाई दी थी कि वो ऋषभ पंत से नहीं बल्कि अपने फैंस और चाहने वालों से माफी मांग रही थीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें