बोरिंग टेस्ट क्रिकेट.. बैजबॉल दिखाओ यार! मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के मजे; VIDEO
Mohammed Siraj And Shubman Gill Sledges England Batters: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाज़ी पर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर चुटकी ली। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने मैदान पर जो रूट को "बैजबॉल दिखाओ यार" कहकर मज़ाक में उकसाया, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी मज़ेदार अंदाज़ में इंग्लिश टीम की टांग खींची। सिराज की ये स्लेजिंग अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। टीम इंडिया का ये अंदाज़ भारतीय फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट पहले ही दिन चर्चा में आ गया, लेकिन इस बार किसी विकेट या शतक को लेकर नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज की मज़ेदार स्लेजिंग को लेकर। दरअसल, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, जो खुद फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला फैसला था। कप्तान बनने के बाद ये सिर्फ दूसरी बार था जब बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की हो। लेकिन हैरानी की बात यहीं खत्म नहीं हुई।
बैजबॉल के नाम पर पहचाने जाने वाले इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बेहद धीमी रही। पहले सेशन में तो जैसे रनों का सूखा पड़ा रहा। 43 ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर सिर्फ 126/2 था और भारतीय गेंदबाजों द्वारा काफि मेडन ओवर भी फेंके गए।
यहीं से एंट्री होती है टीम इंडिया के एनर्जी पैक मोहम्मद सिराज की और उनकी आवाज़ स्टंप माइक पर भी कैद हो गई , “बैज, बैज, बैजबॉल! आओ दिखाओ। देखना है मुझे।” सिराज का यह डायलॉग सुनते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो की बाढ़ आ गई।
इससे पहले शुभमन गिल ने भी एक हल्की सी चुटकी ली थी, “अब एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं रहा। वापस आओ बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में, लड़कों।” इंग्लैंड की 'बैजबॉल' फिलहाल धीमी मोड पर दिख रही है, लेकिन सिराज की ये स्लेजिंग मैच का सबसे एंटरटेनिंग पल बन गई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच के लिए टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।