2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज, पहले नंबर पर रहा यह गेंदबाज

Updated: Tue, Jul 16 2019 18:05 IST
Twitter

साल 2019 में भले ही बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले को लेकिन गेंदबाज भी किसी से कम नहीं रहे है।  ऐसे में आइये आज जानते है 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।

मिशेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। स्टार्क ने 10 मैचों में 5.43 की इकॉनमी से कुल 27 विकेट चटकाए हैं। इस दैरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 5 विकेट रहा है।

लोकी फर्गुसन-  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने अभी तक 9 मैचों के 4.87 की इकॉनमी से कुल विकेट 21विकेट चटकाएं है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा है।

जोफरा आर्चर- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने वर्ल्ड कप में  11 मैच खेलते हुए 4.61 की इकॉनमी से कुल 20 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 3 विकेट रहा है।

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान- बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 8 मैचों में 6.70 की इकॉनमी  कुल 20 विकेट चटकाए है।  इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन देकर 5 विकेट रहा है।

जसप्रीत बुमराह - भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 मैचों में 4.41 की इकॉनमी से कुल 18 हासिल किए है। इस दौरान बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 55 रन देकर 4 विकेट रहा है

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें