IPL 2020: केएल राहुल ने किंग्स XI पंजाब की करारी हार के बाद बताया, कहां टीम के हाथ से दूर गया मैच

Updated: Fri, Oct 09 2020 08:29 IST
Image Credit: BCCI

सनराइजर्स हैदरबाद के हाथों गुरुवार को मिली 69 रनों की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि यह उन दिनों में से था जब टीम के खिलाड़ी जितने भी शॉट्स हवा में मार रहे थे सभी फील्डरों के हाथ में जा रहे थे। हैदराबाद ने पंजाब को 202 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके सामने पंजाब 132 रन ही बना सकी और 69 रनों से मैच हार गई।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, "जब हमने पावर प्ले में विकेट खो दिए थे, तब यह मुश्किल हो गया था, खासकर तब जब हम छह बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हों। मयंक का रन आउट होना अच्छी शुरुआत नहीं थी। यह उन दिनों में से एक दिन था जब हम जो भी शॉट्स हवा में खेल रहे थे सभी फिल्डरों के हाथों में जा रहे थे।"

राहुल ने हालांकि डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है जिन्होंने हैदराबाद को कम से कम 15-20 रन कम बनाने दिए।

उन्होंने कहा, "पिछले पांच मैचों में हमने डेथ ओवरों में संघर्ष किया था लेकिन आज वो अच्छी रही। सभी उम्मीद कर रहे थे कि वो 230 के पार जाएंगे लेकिन खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की और उन्हें रोका।"

पंजाब की तरफ से सिर्फ निकोलस पूरन ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 77 रन बनाए। राहुल ने उनकी भी सराहन की।

उन्होंने कहा, "पूरन को बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अच्छा करते हैं। पिछले साल भी उन्होंने यही किया है। यह भी हमारे लिए सकारात्मक चीज रही।"

राहुल ने अपने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की भी तारीफ की और कहा, "बिश्नोई ने हिम्मत दिखाई। चाहे पावर प्ले हो या नहीं हो वो गेंदबाजी करने से डरते नहीं हैं। वह ऐसे मौकों का लुत्फ उठाते हैं।"

बिश्नोई ने ही इस मैच में हैदराबाद के दो बड़े बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर को आउट किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें