VIDEO: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच! स्टोक्स और DK भी रह गए हक्के-बक्के

Updated: Sat, Jun 17 2023 10:25 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में 16 जून को एक ऐसा कैच देखने को मिला जिसे क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस क्रिकेट इतिहास का ‘ग्रेटेस्ट कैच' बता रहे हैं। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है और हर कोई इसका दीवाना हो गया है। ये कैच ससेक्स और हैम्पशायर के बीच खेले गए मैच में दिखा जब स्कॉटलैंड के लिए खेलने वाले ब्रैड करी ने बाउंड्री पर सुपरमैन स्टाइल में छलांग लगाकर इस कैच को पकड़ा।

ये ससेक्स और हैम्पशायर के बीच खेले जा रहे मैच के 19वें ओवर की घटना थी। जब टाइमल मिल्स ने बेनी हॉवेल के स्लॉट में गेंद डाली और हॉवेल ने मिड-विकेट की तरफ एक हवाई शॉट मार दिया। बल्ले और गेंद का कनेक्शन देखकर लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री पार हो जाएगी लेकिन तभी ब्रैड करी ने हवा में ऐसी छलांग लगाई कि गेंद उनके हाथों में चिपक गई और ये कैच पकड़ा गया।

इस कैच को पकड़ने के लिए करी ने काफी लंबी दौड़ लगाई और फिर सही समय पर जम्प भी लगाई। शायद करी की जगह कोई और फील्डर होता तो ये कैच नहीं बल्कि छक्का होता लेकिन करी ने ये कैच पकड़कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया।  करी के इस कैच को देखकर दिनेश कार्तिक और बेन स्टोक्स भी रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए।

Also Read: Live Scorecard

डीके ने इस कैच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये अब तक के सबसे महान कैचों में से एक है। जम्प लगाने से पहले उसने काफी दूरी तय की।" वहीं, स्टोक्स ने भी इस कैच पर रिएक्ट किया। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस मैच की बात करें तो ससेक्स ने इस रोमांचक मैच को 6 रन से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें