ब्रिस्बेन टेस्ट में ब्रैड हैडिन ने की आस्ट्रेलियाई विकेटकीपिंग रिकॉर्ड की बराबरी
ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में ब्रैड हैडिन ने आज किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हैडिन ने इस पारी में विकेट के पीछे छह कैच लपके। भारतीय टीम 109–4 ओवर में 408 रन पर आउट हो गई। हैडिन अब वेली ग्राउट (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वांडर्स पर 1957–58), रॉड मार्श (इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन 1982–83) और इयान हीली (इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन 1997 में) की जमात में शामिल हो गए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म,ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 4 विकेट पर 221 रन
वह सातवां शिकार भी कर लेते लेकिन नाथन लियोन की गेंद पर वरूण आरोन का कठिन कैच नहीं लपक सके। एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का विकेटकीपिंग रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम बारी, इंग्लैंड के राबर्ट टेलर, न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ और वेस्टइंडीज के रिड्ले जैकब्स के नाम है। एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शिकार की सूची में हैडिन (246) अब एलेक स्टीवर्ट (241) को पछाड़कर नौवें नंबर पर पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द