ब्रावो का CWI पर हमला – 'पॉवेल ने टीम को 9वें से 5वें नंबर तक पहुंचाया, फिर भी हटा दिया'

Updated: Tue, Apr 01 2025 19:42 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने रोवमैन पॉवेल को टी20 कप्तानी से हटाने के फैसले को "सबसे खराब निर्णय" बताया। ब्रावो ने कहा कि पॉवेल ने टीम को 9वें स्थान से 5वें तक पहुंचाया, फिर भी उन्हें हटा दिया गया, जो खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। CWI ने शाई होप को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया, जिसे कोच डैरेन सैमी का समर्थन मिला है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने सोमवार (31 मार्च) को बड़ा बदलाव करते हुए टी20 टीम की कप्तानी से रवमैन पॉवेल को हटा दिया और विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप को नया कप्तान बना दिया। इस फैसले से पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो खासे नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर बोर्ड के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी।

ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर दिखा दिया कि खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी करने का सिलसिला जारी है। यह फैसला वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब फैसलों में से एक है।" उन्होंने आगे कहा, "पॉवेल जब कप्तान बने थे, तब वेस्टइंडीज की टी20 टीम 9वें स्थान पर थी, लेकिन उन्होंने इसे 3वें स्थान तक पहुंचाया। क्या यह उनके साथ न्याय है?"

CWI के क्रिकेट डायरेक्टर माइल्स बासकॉम्ब ने इस बदलाव पर सफाई देते हुए कहा कि यह फैसला हेड कोच डैरेन सैमी की सलाह के बाद लिया गया। उन्होंने पॉवेल के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, और उनके नेतृत्व की नींव पर टीम आगे बढ़ेगी।" वहीं, डैरेन सैमी ने शाई होप को कप्तान बनाए जाने को "वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए प्रगतिशील बदलाव" बताया।

रवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत दर्ज की थी। उनके नेतृत्व में टीम ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में पहुंची और ICC रैंकिंग में 9वें से 5वें स्थान तक पहुंची। ऐसे में उनका अचानक हटाया जाना फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को भी हैरान कर गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें