सहवाग ऐसा बल्लेबाज था जो गेंदबाजों को रुला देता था, ब्रेट ली ने वीरू को बताया-'क्रूर'

Updated: Wed, Aug 10 2022 18:18 IST
Virender Sehwag (Image Source: Google)

दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बारे में बोलते हुए बड़ी बात कही है। ब्रेट ली ने कहा, 'अगर निर्दयी शब्द के बारे में सोचें, अगर अनप्रिडिक्टेबल शब्द के बारे में सोचें तब मेरे दिमाग में केवल एक नाम आता है वो नाम है वीरेंद्र सहवाग का। जब मैं क्रूर कहता हूं मेरा मतलब ऑफ द फील्ड से नहीं ऑन द फील्ड से है। ऐसा बल्लेबाज जो गेंदबाजों को रुला देता था वो वीरेंद्र सहवाग था।'

ब्रेट ली ने आगे कहा, 'सहवाग चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलते थे। सहवाग टेस्ट मैच की पहली बॉल पर भी सिक्स मारकर शुरुआत करने से नहीं घबरात थे। सहवाग एक ऐसे इंसान थे जिन्हें गेंदबाजी करने में काफी मुश्किलें होती थीं। जैसा मैने कहा उनको लेकर कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती थी।'

वो सचिन तेंदुलकर के समान था: ब्रेट ली ने कहा, 'आप शानदार लाइन, लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको लगता है कि आप सहवाग को आउट कर लेंगे। आपने शानदार गेंदबाजी की लेकिन सामने सहवाग चेहरे पर स्माइल लिए खड़े होते हैं और आपकी गेंद को सीमा रेखा के पार 6 के लिए पहुंचा देते हैं। सहवाग जब खेलते थे तो वो काफी ज्यादा सचिन तेंदुलकर के समान थे।'

सहवाग को देखता तो लगता एक और सचिन आ गया: ब्रेट ली ने कहा, 'जब हम सहवाग को देखते थे तो सोचते थे अरे यार एक और सचिन तेंदुलकर जिसे आउट करना पड़ेगा। क्या एक काफी नहीं था जो दूसरा भी आ गया। वो ओपनिंग करते थे और पहली ही गेंद पर सिक्स मार देते थे। हम सहवाग के लिए रणनीति बनाते थे। हम टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में उनके लिए थर्ड मैन पर फील्डर रखते थे।'

यह भी पढ़ें: 21 दिन की जिस बच्ची को माता-पिता ने फेंका, नियति ने उसे बनाया ऑस्ट्रेलिया का कैप्टन 

सहवाग को आउट करने के लिए बिछाते थे जाल: ब्रेट ली ने कहा, 'हमें पता था कि अगर सहवाग को उनके पाले में गेंद डालेंगे तो वो जरूर थर्ड मैन की दिशा में मारने की कोशिश करेंगे और हम उन्हें आउट कर लेंगे। हमने वनडे मैच के दौरान सहवाग के लिए ट्रैप बिछाया था थर्ड मैन पर और सहवाग ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट मारा भी लेकिन इस शॉट पर वो आउट नहीं हुए बल्कि उन्हें पूरे 6 रन मिले।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें