VIDEO: कीड़ों ने रोका 15 मिनट तक इंडिया-पाकिस्तान मैच, ग्राउंड में करना पड़ा पेस्ट कंट्रोल
5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच चल रहे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। मैदान में अचानक कीड़ों की भरमार देखने को मिली जिसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा के चलते कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा और खेल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ गया।
ये घटना उस समय हुई जब मुकाबला पूरे जोश में था। अचानक बहुत बड़ी संख्या में कीड़े मैदान और पिच पर फैल गए, जिससे खेल में रुकावट आ गई। मैदानकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और कीट नियंत्रण के लिए पिच और आउटफील्ड पर स्प्रे किया। ये रुकावट करीब 15 मिनट तक चली, जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। अधिकारियों ने ये भी साफ किया कि मैच का समय प्रभावित नहीं होगा और ये समय पारी ब्रेक से समायोजित कर लिया जाएगा, ताकि ओवरों में कोई कटौती न हो।
क्रिकेट में आमतौर पर बारिश या खराब रोशनी जैसी रुकावटें देखी जाती हैं, लेकिन कीड़ों की वजह से खेल रुकना बहुत ही दुर्लभ है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन हरलीन देओल की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी रिकवरी की। हरलीन अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गईं।
Also Read: LIVE Cricket Score
हरलीन के अलावा ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 35 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 और प्रतिका रावल ने भी 31 रनों की पारी खेलकर भारत को 247 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 69 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ 247 रन चेज कर पाता है या नहीं।