WATCH: सैम कुरेन की गजब फील्डिंग, बुलेट थ्रो बल्लेबाज को किया रनआउट, फिर बल्लेबाजी में ठोका तूफानी पचासा

Updated: Wed, Sep 04 2024 08:13 IST
Image Source: Twitter

सर्रे औऱ डरहम के बीच मंगलवार (3 सितंबर) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2024 के पहले क्वार्टरफाइनल में सैम कुरेन (Sam Curran द्वारा बेहतरीन ऑलराउंडर देखने को मिली। कुरेन ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी औऱ फील्डिंग तीनों कमाल दिखाया। 

डरहम की पारी के दौरान सर्रे के कप्तान क्रिस जॉर्डन द्वारा डाले गए 11वें ओवर की गेंद पर कुरेन ने बेहतरीन रनआउट किया। स्ट्राईक पर मौजूद एश्टन टर्नर ने शॉट खेलकर रन के लिए दौड़े लेकिन गेंद सीधा मिड ऑफ में फील्डिंग कर रहे सैम कुरेन के हाथों में चली गई। ऩॉनस्ट्राईक पर मौजूद कॉलिन एकरमैन भी रन दौड़ने के लिए क्रीज छोड़ चुके थे। लेकिन कुरेन ने फुर्ती दिखाते हुए तेज थ्रो सीधा स्टंप्स पर दे मारा और एकरमैन रनआउट होकर पवेलियन लौटे। 

एकरमैन ने 17 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका जड़ा। कुरेन ने गेंदबाजी में भी एक विकेट लिया और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्रे की टीम के लिए 34 गेंदों में 2 चौकों औऱ 4 छक्कों की बदौलत 52 रन की तूफानी पारी खेली।

गौरतलब है कि इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर सर्रे टी-20 ब्लास्ट 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डरहम ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें माइकल जोन्स ने 37 रन की पारी खेली। इसके अलावा एश्टन टर्नर ने 26 रन और बास डी लीडे ने 24 रन बनाए।

इसके जवाब में सर्रे ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। कुरेन के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले ने शानदार अर्धशतक लगाया। सिब्ले ने 48 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छ्कके जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket


 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें