World Cup से पहले भारतीय टीम के लिए आई ये खुशखबरी, रोहित शर्मा की टेंशन होगी दूर

Updated: Mon, Jul 17 2023 16:32 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, बीते समय में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अनुपलब्ध रहे हैं, लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी अच्छी खबर मिल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और अगले हफ्ते से बैटिंग प्रैक्टिस करनी शुरू करेंगे। राहुल के अलावा युवा गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और नेट्स में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करके मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आंद्रे रसल पर बरसा MI का रसल, टिम डेविड ने स्टेडियम के बाहर बॉल पहुंचाकर उड़ा दिये होश; देखें VIDEO

इतना ही नहीं, गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर से भी जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि आगामी समय में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी खेलना है ऐसे में अगर केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर पाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा की काफी परेशानियां दूर हो जाएगी। भारतीय टीम और सभी फैंस यह चाहेंगे कि जल्द से जल्द यह सभी खिलाड़ी मैदान पर वापसी करे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें