Advertisement
Advertisement
Advertisement

आंद्रे रसल पर बरसा MI का रसल, टिम डेविड ने स्टेडियम के बाहर बॉल पहुंचाकर उड़ा दिये होश; देखें VIDEO

MLC 2023 का छठा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसके एमआई की टीम ने 105 रनों के बड़े अंतर से जीता है।

Advertisement
आंद्रे रसल पर बरसा MI का रसल, टिम डेविड ने स्टेडियम के बाहर बॉल पहुंचाकर उड़ा दिये होश; देखें VIDEO
आंद्रे रसल पर बरसा MI का रसल, टिम डेविड ने स्टेडियम के बाहर बॉल पहुंचाकर उड़ा दिये होश; देखें VIDEO (Tim David)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 17, 2023 • 12:04 PM

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका छठा मुकाबला सोमवार (17 जुलाई) को एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था। इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने नाइट राइडर्स को महज 50 रनों पर समेट कर 105 रनों के बड़े अंतर से हराया। जहां एक तरफ इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तरसते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ एमआई के लिए टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 17, 2023 • 12:04 PM

टिम डेविड ने महज 21 गेंदों पर 228.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करके 48 रन ठोके। इस दौरान डेविड के बैट से नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ 4 चौके और 4 छक्के निकले। इस दौरान टिम डेविड ने दो छक्के आंद्रे रसल को भी लगाए। इतना ही नहीं, इस मैच में वह रसल पर खूब बरसे और उनके ओवर में लंबे-लंबे छक्के लगाकर ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर 20 रन बटोरे।

Trending

दरअसल, रसल और टिम डेविड का आमना-सामना एमआई की इनिंग के आखिरी ओवर में हुआ था। रसल अपने कोटे का दूसरा और टीम के लिए 20वां ओवर करने आए थे। टिम डेविड तब तक मैदान पर जम चुके थे। उन्होंने 18 गेंदों पर 36 रन ठोक दिये थे, ऐसे में अपनी आंखें मैदान पर जमाने के बाद अब डेविड ने रसल को भी आड़े हाथ लेने का फैसला किया।

रसल के ओवर की चौथी गेंद पर टिम डेविड को स्ट्राइक मिली थी। ऐसे में इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने बिना किसी का लिहाज किये रसल को लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाया। अभी डेविड का दिल भरा नहीं था और ऐसे में उन्होंने रसल की अगली गेंद पर भी एक बार फिर जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाया और लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता करें अगर इस मुकाबले की तो एमआई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स का बैटिंग ऑर्डर एमआई के गेंदबाज़ों के सामने बिखर गया और महज 13.5 ओवर में 50 रन जोड़कर उनकी पूरी टीम ऑल आउट हो गई। यह मैच एमआई ने 105 रन से जीतकर अपने नाम किया।

Advertisement

Advertisement