बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में विदेशी ज़मीन में सबसे ज़्यादा बार यह कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Fri, Jul 11 2025 21:50 IST
Image Source: X

Jasprit Bumrah Breaks Kapil Dev Record: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी से फिर से इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके और एक ऐतिहासिक मुकाम छू लिया। विदेशी ज़मीन पर उनकी धारदार गेंदबाज़ी एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत बनी। दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड अब पीछे छूट चुका है और बुमराह अब विदेशी ज़मीन में सबसे ज़्यादा बार यह कारनामा करने बाले बने भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं।

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अब वह टेस्ट क्रिकेट में विदेशों (भारत से बाहर) में सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह के नाम अब विदेशों में कुल 13 बार 5 विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो गया है, जबकि कपिल देव ने अपने करियर में 12 बार ये कमाल किया था।

बुमराह ने मैच के पहले दिन हैरी ब्रूक को बोल्ड कर अपनी विकेटों की शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने एक के बाद एक इंग्लैंड की बैटिंग लाइन को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने पहले कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया, फिर जो रूट को 104 पर चलता किया और अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को भी डक पर आउट किया। अपना पांचवां विकेट उन्होंने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर हासिल किया और इंग्लैंड की पारी 387 रन पर समेट दी। बुमराह ने इस पारी में 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ बुमराह के नाम अब कुल 47 टेस्ट मैचों में 15 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। इनमें से 4-4 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में, 3 बार साउथ अफ्रीका में, और 2-2 बार भारत और वेस्टइंडीज में यह कारनामा किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इतना ही नहीं, इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की लिस्ट में भी बुमराह अब इशांत शर्मा (48 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अगर वह इस सीरीज़ में एक और विकेट ले लेते हैं तो इशांत को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें