WATCH: 'बुमराह को छक्का कोई मार जाए इतना..', आकाश चोपड़ा ने ऑन-एयर ही कर दिया साहिबजादा फरहारन को रोस्ट
आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑन-एयर ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान को लताड़ दिया। वजह? एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह को तीन छक्के मारने के बाद पाकिस्तान में उन पर डॉक्युमेंट्री बना दी गई थी। अब जैसे ही एडन मार्करम ने बुमराह को एक छक्का लगाया, चोपड़ा का रिएक्शन वायरल हो गया।
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा अक्सर अपनी क्रिस्प कमेंट्री और सटल सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने भाईजान मोड में जाकर सीधे लाइव मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान को रोस्ट कर दिया।
दरअसल, एशिया कप 2025 में फरहान ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तीन छक्के लगाए थे, दो ग्रुप स्टेज में और एक फाइनल में। इतने भर में पाकिस्तान में उनकी बल्ले-बल्ले हो गई और हाल ही में उन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बना दी गई, जिसमें वह बुमराह पर छक्के मारने पर काफी गर्व जताते नजर आए।
लेकिन बवाल तब हुआ जब मंगलवार (9 दिसंबर) को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी के चौथे ओवर में एडन मार्करम ने बुमराह की गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया। तभी स्टार स्पोर्ट्स की हिन्दी कमेंट्री में मौजूद आकाश चोपड़ा ने माइक्रोफोन पर कहा, "बुमराह को छक्का कोई मार जाए इतना आसान नहीं होता और कभी लग जाए तो लोग डॉक्युमेंट्री बना देते हैं।" यह लाइन सुनते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बनाए
VIDEO:
हालांकि, मार्करम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 6वें ओवर में पहली गेंद पर 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने मैच में एक विकेट लेकर बड़ा माइलस्टोन पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर बुमराह तीनों फॉर्मेट में 100 या उसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों के बावजूद 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 28 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत की गेंदबाज़ी इस मैच में बेहतरीन रही। अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।