इस टीम पर दांव लगाकर माइकल क्लार्क ने सबको चौंकाया, बोले—ट्रॉफी अबकी बार यहीं जाएगी

Updated: Thu, Mar 20 2025 18:34 IST
इस टीम पर दांव लगाकर माइकल क्लार्क ने सबको चौंकाया, बोले—ट्रॉफी अबकी बार यहीं जाएगी
Image Source: X

आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगा। मैदान पर उतरने से पहले ही क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि इस बार कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार बताया है। क्लार्क का कहना है कि इस बार पैट कमिंस की अगुआई में SRH खिताब अपने नाम कर सकती है।

माइकल क्लार्क ने 'बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट' में बातचीत के दौरान कहा, "पिछले सीजन में फाइनल की हार से SRH ने काफी कुछ सीखा है। इस बार उनकी टीम पहले से ज्यादा मजबूत और संतुलित दिख रही है। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का बैलेंस शानदार है और बल्लेबाजी यूनिट भी गजब की फॉर्म में नजर आ रही है। मुझे लगता है, कमिंस ने टी20 क्रिकेट में भी अब खुद को एक लीडर के तौर पर साबित करना शुरू कर दिया है।"

दिल्ली और पंजाब को दी लंबा इंतजार करने की सलाह
क्लार्क ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स को लेकर कहा कि इन दोनों टीमों को अभी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए और समय लगेगा। उनके मुताबिक, दिल्ली फिर से संघर्ष करती नजर आएगी जबकि पंजाब की टीम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अतिरिक्त दबाव होगा। क्लार्क ने कहा,  "रिकी पोंटिंग की टीम पर काफी प्रेशर रहेगा। उन्हें टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करनी होगी, वरना फिर ट्रॉफी सपना ही रह जाएगी।"

प्लेऑफ की अपनी लिस्ट भी दी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने टॉप 4 की भविष्यवाणी भी की। उनके मुताबिक, प्लेऑफ में इस बार सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों को जगह मिलेगी। हालांकि खिताब SRH ही जीतेगी, इस पर उन्होंने जोर दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑरेंज और पर्पल कैप का भी अनुमान
क्लार्क के मुताबिक, IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन SRH के ट्रेविस हेड बनाएंगे और ऑरेंज कैप अपने नाम करेंगे। वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव छा सकते हैं। उन्होंने कुलदीप को पर्पल कैप का प्रबल दावेदार माना है। कुल मिलाकर माइकल क्लार्क का मानना है कि इस बार IPL पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा—चाहे वो बैटिंग हो या बॉलिंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें