विदेश में 12 शतक! इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 70 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sun, Aug 03 2025 08:50 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा हर मैच के साथ ऐतिहासिक बनता गया है। बल्लेबाज़ों का जलवा ऐसा दिखा है कि रिकॉर्ड पर रिकॉड बनते गए हैं। शतक पर शतक ठोककर भारतीय बल्लेबाज़ों ने विरोधी गेंदबाज़ों पर अपना दबदबा जमाया है। इसी कड़ी में भारत ने एक ऐसा कारनामा किया है जो दशकों तक ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक ने भारत को इस खास मुकाम तक पहुंचाया है।

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर भारत को ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी दिला दी। इस शतक के साथ भारत ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के ऑस्ट्रेलिया के 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

1955 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में कुल 12 शतक लगाए थे। अब 2025 की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत ने भी 5 मैचों में 12 शतक पूरे कर लिए हैं। इस सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 4 शतक (147, 269, 161, 103) जड़े हैं। वहीं जायसवाल (101, 118*), केएल राहुल (137, 100) और ऋषभ पंत (134, 118) ने दो-दो शतक लगाए हैं। रविंद्र जडेजा (107*) और वॉशिंगटन सुंदर (101*) ने भी एक-एक बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है।

हालांकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने भी कभी अपने घरेलू मैदानों पर एक टेस्ट सीरीज में 12-12 शतक लगाए थे, लेकिन भारत ने यह कमाल विदेशी जमीन पर किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमें (एक टीम के द्वारा)

  • 12 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट)
  • 12 – पाकिस्तान बनाम भारत, 1982/83 (घरेलू, 6 टेस्ट)
  • 12 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 2003/04 (घरेलू, 4 टेस्ट)
  • 12 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)*
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें