विराट कोहली ने बताया,IPL में कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा किसी टीम के लिए खेलेंगे या नहीं
बेंगलुरू, 25 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा है कि वह जब तक खेल रहे हैं इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते। कोहली हालांकि अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं लेकिन उनका कहना है कि वह लागातार इसकी कोशिश कर रहे हैं।
बेंगलोर टीम के साथी एबी डी विलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कोहली ने कहा, "मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा तब तक यह वफादारी निभाऊंगा। मैं कभी इस टीम को नहीं छोडूंगा। हम दोनों जानते हैं कि हम लीग का खिताब जीतना चाहते हैं।"
कोहली की बात को दोहराते हुए डी विलियर्स ने कहा, "मैं जानता हूं कि मुझे रन करने होंगे, मैं भी बेंगलोर को छोड़ना नहीं चाहता। जब आप पीछे मुड़कर देखते हो, आप उस रिश्ते को देखते हो। आप पारी को नहीं देखते हो। आप उन विशेष पलों के बारे में सोचते हैं और यह इस तरह की चीजें हैं जो आप कभी भूल नहीं सकते।"
कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।