क्या विराट-रोहित कर सकते हैं ओपनिंग ? आकाश चोपड़ा ने दिया मिलियन डॉलर सवाल का जवाब

Updated: Thu, Aug 04 2022 13:12 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया अलग-अलग खिलाड़ियों को ओपनिंग में आज़मा रही है और ऐसे में फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा? इसी बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि आगामी एशिया कप में टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर तस्वीर पता चल जाएगी।

एशिया कप 2022 यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाना है। पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जबकि टीम इंडिया भी आने वाले कुछ दिनों में अपनी टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हो सकता है ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होना तय है।

कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ओपनिगं करते हुए दिख सकते हैं या नहीं। इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए कहा, 'सलामी बल्लेबाज कौन होगा, ये मिलियन डॉलर का सवाल है। केएल राहुल बेशक अब उपलब्ध हो जाएंगे। तो क्या केएल राहुल ओपनिंग करने जा रहे हैं या सूर्यकुमार ओपनिंग करेंगे या ईशान किशन को मौका मिलेगा? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा भी ओपनिंग कर सकते हैं?'

आगे बोलते हुए आकाश ने कहा, 'आपको इस टूर्नामेंट (एशिया कप) में सबसे बड़े सवाल का जवाब मिलेगा क्योंकि हम सभी का मानना ​​है कि अब जो टीम खेलेगी वही वर्ल्ड कप में भी नजर आएगी। अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तो वहां बदलाव हो सकता है, नहीं तो यहां जिन 15 लोगों का चयन किया जाएगा, वो वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।'

इसके अलावा आकाश ने कहा, 'मेरे मन में एक और सवाल है - स्पिनरों का क्या होगा? युज़ी चहल नंबर 1 स्पिनर हैं और रवींद्र जडेजा नंबर 2 स्पिनर हैं। आपको इन परिस्थितियों में तीसरे स्पिनर की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए अक्षर पटेल होंगे , कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, या अगर वाशिंगटन सुंदर इनमें से कोई एक हो सकता है?'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें