WATCH: धर्मशाला की पिच दिल्ली लेकर जा सकते हैं क्या ? डेविड वॉर्नर की बात सुनकर पृथ्वी शॉ नहीं रोक पाए हंसी
आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया। पंजाब की इस हार का मतलब ये है कि उनका प्लेऑफ में पहुंचना भी अब मुश्किल हो गया है क्योंकि अब शिखर धवन की टीम भी 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी जिसका मतलब ये है कि उन्हें दूसरी टीम के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, दिल्ली की टीम ने इस मैच में वैसा खेल दिखाया जैसा दिल्ली के फैंस पूरे सीजन में देखना चाहते थे।
धर्मशाला के विकेट पर दिल्ली के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए स्कोरबोर्ड पर 213 रन लगा दिए। इस दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी भी की। इन दोनों के अच्छे स्टार्ट के चलते दिल्ली एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाया और मैच के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने माना भी कि ये विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा था जबकि गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने जैसा था।
वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ बातचीत के दौरान मस्ती भी की। बातचीत के दौरान वॉर्नर ने मज़े-मज़े में ये भी कह दिया कि क्या धर्मशाला की पिच को दिल्ली ले जाया जा सकता है। वॉर्नर की ये बात सुनकर पृथ्वी शॉ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन दोनों की मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: IPL T20 Points Table
इस दौरान पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि उनके बल्ले से रन निकले। दिल्ली की टीम बेशक प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हो लेकिन अब वो दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। पंजाब का रास्ता काटने के बाद अब दिल्ली की निगाहें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच पर हैं। ये मैच सीएसके के लिए काफी अहम होगा लेकिन अगर दिल्ली जीत गई तो सीएसके के लिए प्लेऑफ तक पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए एमएस धोनी की टीम इस मैच में अपना सब कुछ न्यौछावर करते हुए दिखेगी।