'चहा प्यायला चला', पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने मराठी बोलकर चौंका दिया फैंस को; VIDEO वायरल

Updated: Thu, Dec 11 2025 01:07 IST
Image Source: X

Naseem Shah Marathi Speaking Video: इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह का मराठी बोलता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे अपने साथियों को चाय पर चलने का न्योता देते दिखे।

पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह इन दिनों अपने गेंदबाज़ी नहीं, बल्कि मराठी बोलने की वजह से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नसीम बड़ी ही सहजता से मराठी बोलते दिख रहे हैं। वीडियो में वे अपने साथियों से कहते हैं, “'चहा प्यायला चला” यानी चाय पीने चलो।

यह वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दौरान का है, जो 3 दिसंबस से यूएई में खेली जा रही है। चाय पीने के बाद नसीम मराठी में ही कहते हैं, “आता मला बरा वाटतय” यानी अब मुझे अच्छा लग रहा है। उनकी बोली और अंदाज़ देखकर फैंस भी हैरान रह गए और कुछ ही घंटों में यह क्लिप इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगी।

VIDEO:

वहीं, नसीम शाह ने एक और वायरल वीडियो में बताया कि उन्होंने मराठी अपने एक साथी खिलाड़ी से सीखी है। उन्होंने कहा कि ILT20 जैसे टूर्नामेंट खिलाड़ियों को एक परिवार की तरह जोड़ते हैं, जहां पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों के खिलाड़ी एक महीने तक साथ रहते हैं, सीखते हैं और अपनी संस्कृति साझा करते हैं।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

नसीम ने कहा, “हम अलग-अलग देशों से आते हैं, साथ रहते हैं, एक-दूसरे से सीखते हैं, यही क्रिकेट की खूबसूरती है और यह लोगों को जोड़ता है।” दिलचस्प बात यह है कि भारत में कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक होने के बावजूद यह वीडियो देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेंड में बना हुआ है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें