VIDEO : चहल टीवी पर भुवी और दीपक ने लगाए ठहाके, वायरल वीडियो में चहल से नाराज़ हुए भुवनेश्वर

Updated: Mon, Jul 26 2021 12:47 IST
Image Source: Google

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (4/22) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।

इस मैच को जीतने के बाद भुवी और दीपक चहल टीवी पर इंटरव्यू देने पहुंचे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस दौरान युजवेंद्र चहल ने इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खूब मस्ती की लेकिन इस इंटरव्यू की शुरुआत में ही भुवी ने कहा कि वो चहल से नाराज हैं।

दरअसल, भुवी चहल के शो पर पहली बार पहुंचे थे और इसी पर उन्होंने कहा, 'मैंं चहल से नाराज़ हूं क्योंकि मैं वापस नहीं आया बल्कि पहली बार चहल टीवी पर आया हूं। मैंने बहुत कोशिश की, ड्रेसिंग रूम में भी इशारे करता था कि मुझे अपने चहल टीवी पर बुला ले लेकिन इसने कभी नहीं बुलाया।'

इसके बाद चहल ने दीपक के साथ भी खूब मज़ाक किया और उनके गिटार सीखने का भी मज़ाक उड़ाया। अगर वापस भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 कल यानि 27 जुलाई को खेला जाएगा जोकि श्रीलंका के लिए 'करो या मरो' वाला मैच होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें