चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान आज, इन खिलाड़ियो को मिल सकता है मौका

Updated: Mon, May 08 2017 09:14 IST

8 मई,नई दिल्ली (CRICKETNNMORE)। बीसीसीआई की स्पेशल जरनल मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के एलान के बाद आज यहां सिलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद टीम इंडिया का एलान किया जाएगा। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में आज 11 बजे सिलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू होगी, जिसमें उन खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो इंग्लैंड में 2013 में जीते हुए खिताब को बचानें जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत 1 जून से होगी और भारत अपना पहला मैच 4 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

क्या होगी ओपनिंग जोड़ी

सिलेक्टर्स के लिए सबसे बड़ी परेशानी टीम की ओपनिंग जोड़ी चुनने की होगी। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। ओपनिंग में एक छोर पर रोहित शर्मा की जगह पक्की है, हालांकि सर्जरी के बाद लौटे रोहित शर्मा की फॉर्म मौजूदा आईपीएल सीजन में कुछ खास नहीं रही है और उन्होंने 10 मैचों मे सिर्फ 2 अर्धशतक बनाए हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दूसरे सलामी बल्लेबाज की रेस में टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्या रहाणे भी शामिल हैं। लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज औऱ उसके बाद आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। शिखर धवन औऱ गौतम गंभीर के नामों पर भी चर्चा होने की उम्मीद हैं। इन दोनों ने आईपीएल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।

अगर रहाणे को मिडल ऑर्डर में रखा जाता है तो वहां उन्हें मनीष पांडे औऱ युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत टक्कर देंगे। हालांकि अपनी शानदार बैटिंग तकनीक के चलते रहाणे ज्यादा बड़े दावेदार बनेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

साल 2013 में चैपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 7 बल्लेबाज, चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और 1 ऑलराउडर शामिल था।

ये 7 संभालेंगे गेंदबाजी डिपार्टमेंट


इंग्लैड में तेज गेंदबाजी के महत्व को देखते हुए चार तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है। उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी संभव है। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पांचवें तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। 

स्पिन अटैक में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा के अलावा चाइनामैन कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन/गौतम गंभीर, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्या रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ऋषभ पंत/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें