न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत से Champions Trophy 2025 Points Table में की उलटफेर,पाकिस्तान-बांग्लादेश का किया The End

Updated: Tue, Feb 25 2025 11:40 IST
Image Source: Twitter

Champions Trophy 2025 Points Table: न्यूजीलैंड ने सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। 

न्यूजीलैंड ने इस शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। दो मैच में लगातार दो जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम भारत को पछाड़कर ग्रुप ए में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कीवी टीम का नेट रनरेट +0.863 हो गया है। इसके अलावा भारत की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है, दो मैच में दो जीत के साथ टीम इंडिया का नेट रनरेट +0.647 है। बांग्लादेश तीसरे और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान चौथे नंबर पर है, दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। 

ग्रुप बी की सभी चार टीमों ने अभी एक-एक मैच खेला है औऱ सभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। 1-1 जीत के साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले औऱ दूसरे नंबर पर है। दोनों टीम मंगलवार (25 फरवरी) को भिड़ेंगी। 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 46,1 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

रविंद्र औऱ ब्रैसवेल बने जीत के हीरो

माइकल ब्रैसवेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दस ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जो चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बल्लेबाजी में धमाल मचाया रचिन रविंद्र ने। इस मुकाबले से टीम में वापसी करते हुए रविंद्र ने 105 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 112 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें