श्रीलंका के दिनेश चंदिमल ने किया कमाल, ऐसा कर वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
21 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 227 रन ही बना सकी। कंगारु गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की खासकर जेम्स फॉल्कनर 3 और मिशेल स्टॉर्क ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की टीम की कमर तोड़ दी। खासकर स्टॉर्क ने कमाल की गेंदबाजी की और वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। OMG: धोनी का अबतक का सबसे आपत्तिजनक वीडियो सभी के सामने आया, आप हैरान हो जाएगें
इसके अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चंदिमल ने 80 रन की पारी खेली। दिनेश चंदिमल ने अपने वनडे करियर का यह 11 अर्धशतक जमाया। आज अर्धशतक जमाते ही दिनेश चंदिमल श्रीलंका के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 5 लगातार पारियों में 5 अर्धशतक जमाए हो। इससे पहले ऐसा कारनामा साल 1997 में सनथ जयसूर्या ने किया था तो साथ ही साल 2013 में दिलशान ने भी ऐसा कारनामा वनडे क्रिकेट में किया हुआ है।श्रीलंका के दिग्गज और महान कुमार संगकारा ने साल 2014 में वनडे में लगातार 5 पारियों में 5 अर्धशतक जमाए थे। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका
दिनेश चंदिमल के अलावा श्रीलंका के तरफ से 67 रन कुसल मेंडिस ने बनाए और काफी दिनों के बाद टीम में वापसी कर रहे दिग्गज दिलशान भी केवल 22 रन ही बना सके। मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकटे में किया ये अद्भूभूत कमाल
श्रीलंका की पूरी टीम 227 रन बी बना सकी। अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 228 रन बनानें हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई