रणजी ट्रॉफी : जुनेजा के शतक से गुजरात मजबूत

Updated: Mon, Nov 12 2018 22:31 IST
Image - Google Search

वलसाड, 12 नवंबर - मनप्रीत जुनेजा (नाबाद 102) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन सोमवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 260 रनों के साथ किया। मनप्रीत के अलावा गुजरात के लिए भार्गव मेराई ने 60 और कप्तान प्रियंक पांचाल ने 50 रनों का योगदान दिया।

जुनेजा ने अभी तक अपनी पारी में 176 गेंदें खेली हैं और 15 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए हैं। उनके साथ रुजुल भट्ट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मेराई ने 133 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान ने अर्धशतक बनाने के लिए 71 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। 

इसी ग्रुप के वडोदरा में खेले जा रहे अन्य मैच में महाराष्ट्र के सत्यजीत बच्चाव ने चार विकेट लेकर एक समय में बड़ौदा को परेशानी में डाल दिया। बड़ौदा ने पहले दिन का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 322 रनों के साथ किया।

जल्दी बिखरती दिख रही बड़ौदा को युसूफ पठान ने 99 और स्वप्निल सिंह ने 79 रनों का पारी खेल कर संभाला। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया। स्टम्प्स तक लुकमान मेरीवाला और बाबाशाफी पठान 14-14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस ग्रुप के एक और मैच में रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए चार विकेट लेकर रेलवे को 200 पर ढेर कर दिया। सौराष्ट्र भी हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और दिन का खेल खत्म होने तक 82 रनों पर ही उसने अपने चार विकेट खो दिए हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान जयदेव शाह 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सौराष्ट्र के लिए जडेजा के अलावा कमलेश मकवाना ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

नागपुर में खेले जा रहे मैच में कर्नाटक ने अभिमन्यु मिथुन और जगदीश सुचिथ के तीन-तीन विकेटों के दम पर मौजूदा विजेता विदर्भ की हालात खस्ता कर दी है। विदर्भ ने दिन का अंक होने तक अपने आठ विकेट 245 रनों पर ही गंवा दिए हैं।

उसके लिए गणेश सतीश ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। वसीम जाफर ने 41 रन बनाए। 

स्टम्प्स तक श्रीकांत वाघ 37 और ललित यादव सात रन बनाकर खेल रहे हैं। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें