चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए 187 रन, म्हात्रे और ब्रेविस ने दिलाई वापसी लेकिन युद्धवीर-आकाश की जोड़ी ने बिगाड़ी पारी
IPL 2025 CSK Vs RR Mid-innings: चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद आयुष म्हात्रे( Ayush Mhatre) और ब्रेविस(Dewald Brevis) की शानदार पारियों ने टीम को संभाला, लेकिन युद्धवीर सिंह(Yudhvir Singh) और आकाश मधवाल(Akash Madhwal) की दमदार गेंदबाजी ने राजस्थान को मैच में बनाए रखा।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत झटकों से भरी रही। दूसरे ओवर में ही युवा गेंदबाज़ युद्धवीर सिंह ने पहले डेवोन कॉनवे (10) को और फिर उर्विल पटेल (0) को पवेलियन भेज दिया। तीसरा झटका आयुष म्हात्रे के रूप में आया, जिन्होंने शानदार 43 रन बनाए लेकिन तुषार देशपांडे के ओवर में आउट हो गए।
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर था 68/3, लेकिन फिर दो और विकेट जल्दी गिरे। अश्विन (13) और जडेजा (1) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। इस दौरान ब्रेविस और शिवम दुबे ने पारी को संभालते हुए 50+ रन की साझेदारी की। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए और आकाश मधवाल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
शिवम दुबे ने 39 रन की अहम पारी खेली लेकिन तेज़ रन बनाने की कोशिश में वो भी चलते बने। अंतिम ओवरों में एमएस धोनी (16 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। आखिरी तीन ओवरों में चेन्नई केवल 17 रन ही जोड़ पाई, जिसमें आकाश मधवाल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए डेथ ओवर्स में बाज़ी पलट दी।
गेंदबाजी में राजस्थान के लिए युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल सबसे सफल रहे। दोनों ने 3-3 विकेट झटके और चेन्नई की बड़ी स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
टीमें इस मैच के लिए
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मथीशा पथिराना, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेन मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़।