राजस्थान रॉयल्स से टक्कर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग XI का एलान, बड़ा खिलाड़ी बाहर
जयपुर, 11 मई (CRICKETNMORE)| दस मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज राजस्थान रॉयल्स को उसके ही घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम में टक्कर देने उतरेगी। अगर चेन्नई यह मुकाबला जीत लेती है तो उसके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे और प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएंगी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी सलामी जोड़ी में कई बार बदलाव कर चुके हैं। लेकिन शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू को जोड़ी सबसे असरदार साबित हुए हैं। आज भी टीम इनके साथ ही शुरुआत करना चाहेगी।
रायुडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है।
अंत में धोनी निचले में क्रम में तूफानी पारियां खेल टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम का विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं। ध्रुव शोरे को कप्तान से मिल रहे मौकों का फायदा उठाना चाहिए।
गेंदबाजी में टीम के पास अच्छे विकल्प हैं। पिछले कुछ मैचों में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगिदी और भारत के ही युवा के.एम. आसिफ ने काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा दीपक चहर भी फिट हो चुके हैं। ऐसे में धोनी शार्दूल ठाकुर की जगह चहर को मौका दे सकते हैं।
स्पिन में धोनी के पास कर्ण शर्मा ,इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। धोनी टीम संयोजन के हिसाब जडेजा और हरभजन को मौका देंगे। क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी जरुरत पड़ने पर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। सिंह को बाहर बैठना पड़ सकता है।
टीम (संभावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी( कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, लुंगी नगिदी, ध्रुव शोरे, शार्दूल ठाकुर/ दीपक चहर, डेविड विली ।