IPL 2023: 50 लाख में ये खतरनाक गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हुआ शामिल, काईल जैमिसन की जगह मिला मौका

Updated: Sun, Mar 19 2023 23:12 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चोटिल काईल जैमिसन (Kyle Jamieson) की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगला (Sisanda Magala) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार (19 मार्च) की रात को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। सुपर किंग्स ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में जैमीसन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ  हुई टेस्ट सीरीज से पहले जैमीसन के पीठ के निचले हिस्से की पुरानी चोट दोबारा से उभर आई है। जिसके चलते वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

32 साल के मगला को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। सुपर किंग्स ने मगला को उनसे बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

मगला ने अप्रैल 2021 से साउथ अफ्रीका के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन इस साल हुए SA20 लीग के पहले एडिशन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम रोल निभाया। मगला ने 8.68 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए। मगला डेथ बॉलर गेंदबाज के रूप में प्रख्यात है लेकिन SA20 लीग के दौरान उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। अपनी कुल विकेट में से आधी उन्होंने पहले छह ओवर में ही हासिल की। इसके अलावा मगला के नाम दो टी-20 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मगला शुरूआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मगला को इस महीने के शुरूआत में क्रिकेट साउथ अफ्रीका का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में वह साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा है। आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में मौका मिलना तय लग रहा है। 
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें