चेन्नई VS राजस्थान, धोनी और अंजिक्या रहाणे ने प्लेइंग XI में किए बड़े बदलाव

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Match 43 Live Updates (Twitter)

जयपुर, 11 मई (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। प्लेऑफ में स्थान हासिल करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए राजस्थान को इस मैच में जीत हासिल करनी होगी, वहीं चेन्नई लगभग प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है। 

इस मैच में राजस्थान की टीम कैंसर पीड़ितों का समर्थन करने के लिए संदेश दे रही है और इसीलिए, इस मैच में वह गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर खेल रही है।   क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

चेन्नई के अंतिम एकादश में सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है। इन दोनों को ध्रुव शोरे और लुंगी नगीदी के स्थान पर टीम में जगह मिली है। 

 

इसके अलावा, राजस्थान की अंतिम एकादश में भी बदलाव हुए हैं। अंकित शर्मा टीम में शामिल हुए हैं, वहीं प्रशांत चोपड़ा आईपीएल में पदार्पण करने जा रहे हैं। इन्हें अनुरीत सिंह और महिपाल लोमरोर की जगह शामिल किया गया है। 

टीमें : 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा, डेविड विले, हरभजन सिंह और शार्दूल ठाकुर

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौथम, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें