चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Updated: Wed, Apr 12 2023 20:02 IST
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया (Image Source: Google)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण कुछ बदलाव हैं। मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रिटोरियस की जगह मोईन अली और महीश थीक्षणा को लाया गया है।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते। उनकी टीम में भी दो बदलाव है। हालांकि हर बार की तरह वह फिर भूल गए हैं कि कौन से बदलाव हैं क्योंकि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण वह कं़फ्यूजन में रहते हैं। हालांकि फिलहाल यह साफ हो गया है कि चोट के कारण ट्रेंट बोल्ट नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स (एकादश): जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, रवि अश्विन, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनावेन फरेरा, जो रूट, एडम जम्पा

चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, सिसांडा मगाला, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह

Also Read: IPL T20 Points Table

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, शुभ्रांशु सेनापति, शाइक राशिद, राजवर्धन हंगारगेकर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें