VIDEO : पत्रकार ने दिलाया चेतन शर्मा को गुस्सा, हार्दिक पांड्या पर पूछा सवाल तो भड़क गए चीफ सेलेक्टर

Updated: Sun, Feb 20 2022 13:59 IST
Image Source: Google

Chetan Sharma Angry on Journalist : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 के बाद भारत को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है और श्रीलंका के इस दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान भी हो चुका है। उम्मीद के मुताबिक, इस दौरे से भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम नदारद है।

हालांकि, इस दौरान जब सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा से पांड्या को लेकर सवाल किया गया कि आखिरकार वो रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल के पहले मैच से ही वो फिट हो जाएंगे, तो पत्रकार का ये सवाल सुनकर चेतन शर्मा भड़क गए और अपने जवाब से उन्होंने पत्रकार की बोलती बंद कर दी।

चेतन शर्मा ने इस जर्नलिस्ट के सवाल पर गुस्सा दिखाया और जवाब देते हुए कहा, 'आप हार्दिक पांड्या से बात कर सकते हैं, आपके पास उनका नंबर होगा। इसके अलावा दूसरी बात ये है कि आप सेलेक्शन कमेटी के मेंबर नहीं हैं जो ये बताएं कि हार्दिक ने आईपीएल में रन बनाए हैं तो उनका चयन कीजिए। सेलेक्शन कमेटी में पांच मेंबर हैं जो इस वक्त मेरे सामने बैठे हैं। कौन सेलेक्ट होगा, कौन नहीं सेलेक्ट होगा इसका फैसला करना हमारा काम है, आपका नहीं। हार्दिक ने जो देश के लिए किया है, उसे एक मिनट में भुलाया नहीं जा सकता है। मुद्दे मत उठाइए।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

सोशल मीडिया पर चेतन शर्मा का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है जहां उनकी तारीफ भी की जा रही है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या का सपोर्ट किया लेकिन सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा भी है जो हार्दिक का  बचाव करने वाले चेतन शर्मा की आलोचना भी कर रहा है। आपको बता देंं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ये सवाल उठने लाज़मी हैं कि आखिरकार उनको लेकर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट क्या प्लान कर रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें