टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा

Updated: Thu, Dec 06 2018 14:13 IST
टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा Images (Twitter)

6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें भारतीय हैं। पुजारा ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी के साथ पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया। अपना 65वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा के 5028 रन हो गए हैं।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

अपने करियर के दौरान पुजारा ने 108 पारियों में आठ बार नाबाद रहते हुए 50.28 के औसत से रन बनाए हैं। 206 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग है और उनके नाम 16 शतक और 19 अर्धशतक हैं। पांच बार वह शून्य पर आउट हुए हैं।

मौजूदा टीम में सिर्फ कप्तान विराट कोहली (6334) ने पुजारा से अधिक रन बनाए हैं। वैसे भारत के लिए टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है। 

तीन भारतीय-सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) दस हजारी क्लब में शामिल हैं। सचिन के नाम टेस्ट मैचों मे सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है।

भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, पुजारा और कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) शामिल हैं।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

गौर करने वाली बात यह है कि जिन 12 बल्लेबाजों ने भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच का औसत 50 के पार है और पुजारा उनमें से एक हैं। पुजारा के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है।  कोहली टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें