पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, बीच वर्ल्ड कप इंज़माम उल हक ने दिया चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा

Updated: Mon, Oct 30 2023 18:48 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट सेट-अप में दरारें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच सोमवार को, पूर्व कप्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने टूर्नामेंट के बीच में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Also Read: Live Score

इंजमाम-उल-हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेजा है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण उनका इस्तीफा देना तय माना जा रहा था लेकिन बीच वर्ल्ड कप के ये होना किसी ने भी नहीं उम्मीद की थी। इंज़माम के इस कदम से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

इंज़माम के इस्तीफा देने से कुछ घंटे पहले ही कप्तान बाबर आजम को लेकर भी एक बवाल मचा हुआ था और अब तो चीजें बद से बदतर होती जा रही हैं। वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की पर्सनल चैट काफी वायरल हो रही है। दरअसल, हुआ ये कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ ने बाबर आजम की पर्सनल व्हाट्सएप चैट को लीक कर दिया है और इसे लेकर काफी शोर मच रहा है।

जका अशरफ के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर के साथ बाबर आजम की एक व्हाट्सएप चैट हुई थी जोकि अब लीक हो गई है। यहां तक कि इस चैट को पाकिस्तान के प्रसिद्ध समाचार नेटवर्क एआरवाई न्यूज पर दिखा दिया गया। इस चैट के वायरल होने के बाद फैंस और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी नाखुश हैं और वो सवाल उठा रहे हैं कि क्या पाकिस्तान के कप्तान ने लाइव टीवी पर अपनी चैट साझा करने के लिए सहमति दी थी ?

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें