WPL 2025 से पहले यूपी वॉरियर्स और RCB की टीम में हुए बड़े बदलाव, इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Updated: Mon, Feb 03 2025 17:27 IST
Image Source: Google

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि इस सीजन के शुरू होने से पहले यूपी वॉरियर्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। इन दोनों ही टीमों ने अपने चोटिल और टूर्नामेंट के लिए अनुपस्थित खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

RCB की टीम में हुई दो घातक ऑस्ट्रेलियंस की एंट्री

WPL 2025 के आगाजी सीजन से पहले आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन और तेज गेंदबाज़ केट क्रॉस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा की है।

टीम में दो ऑस्ट्रेलियंस प्लेयर्स को शामिल किया गया है जो कि कोई भी बल्कि हीथर ग्राहम और किम गार्थ हैं। गौरतलब है कि 28 वर्षीय हीथर ग्राहम ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 8 विकेट चटका चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ किम गार्थ लगातार ही अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहीं हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टी20, 56 वनडे और 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखती हैं। उनके नाम 8 टेस्ट, 55 वनडे और 49 टी20 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वो बैटिंग करके भी खूब योगदान करती हैं।

यूपी वॉरियर्स ने चिनेल हेनरी को दी टीम में जगह

आगामी वुमेंस प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट से पहले सबसे बड़ा झटका यूपी वॉरियर्स की टीम को लगा है जिन्होंने अपने कैप्टन एलिसा हीली को खोया। गौरतलब है कि एलिसा हीली चोटिल होने के कारण WPL का आगाजी सीजन नहीं खेल पाएगी। ऐसे में यूपी वॉरियर्स की टीम में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर चिनेल हेनरी को जोड़ा गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हेनरी ने अपने देश के लिए 49 वनडे और 62 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम वनडे में 559 रन और 32 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 473 रन और 22 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें