एशियाडः चीनी गेंदबाज जोंग वेन्यी ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.) । इंचियोन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में इस बार क्रिकेट को भी रखा गया है, जिसमें क्रिकेट के छोटे प्रारुप टी-20 में सभी मैच खेले जा रहे हैं। ग्रुप-ए के छठे मुकाबले में चीन और मेजबान कोरिया के बीच मैच खेला जा रहा था जिसमें चीनी फिरकी गेंदबाज जोंग वेन्यी ने दो ओवर में हैट्रिक लगाते हुए लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। हालांकि उनका ऐतिहासिक प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया और मैच कोरिया के हाथों 6 रन से गंवा दिया।
20-20 ओवर के खेले गए मुकाबले में पहले बारिश ने खलल डाली जिस कारण मैच में ओवरों की संख्या में कटौती करते हुए 10-10 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोरिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन जोड़ लिए। आठवें ओवर में जोंग वेन्यी को गेंद सौंपी गई और इस ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने ओपनर सुंगघून चो (23) को आउट करा दिया। साथ ही उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद अगले ओवर (10वां) की पहली 2 गेंदों पर विकेट लेकर उन्होंने अपनी हैट्रिक लगा ली। वह हैट्रिक लेने के बाद भी नहीं रूके और इस ओवर में लगातार 3 गेंदों पर विकेट लेकर 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिया। यह एशियाई खेलों की पहली हैट्रिक भी है। कोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन बनाए लेकिन चीन 10 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 82 रन ही बना सकी।
हालांकि चीनी फिरकी गेंदबाज जोंग वेन्यी का यह करिश्माई प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रिकॉर्ड में नहीं जोड़ा जाएगा क्योंकि एशियाई खेलों को आईसीसी से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। इसलिए इसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप