क्रिस कार्न्स को झूठी गवाही के मामले में जनवरी तक मिली जमानत
वेलिंगटन/नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस कार्न्स को झूठी गवाही देने के मामले में लंदन क्राउन कोर्ट ने जनवरी तक जमानत दे दी है। इस मामले में आगे की सुनवाई अगले वर्ष अक्टूबर में होगी।
कार्न्स ने वर्ष 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिशनर ललित मोदी पर मानहानि का मुकदमा किया था। इस मामले में अदालत ने कार्न्स के समर्थन में फैसला सुनाते हुये मोदी को कीवी बल्लेबाज को 144500 डॉलर की राशि का भुगतान करने के लिये कहा था। गौरतलब है कि मोदी ने कार्न्स पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था। फिक्सिंग में कीवी खिलाड़ी कार्न्स का नाम आने के अलावा हाल ही में एक अन्य बल्लेबाज लू विंसेट को भी जुलाई में फिक्सिंग का आरोप स्वीकार करने पर आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था।
44 वर्षीय कार्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट मैच और 200 से अधिक वनडे खेले हैं। वह मई में लंदन गये थे जहां पुलिस ने कथित मैच फिक्सिंग मामले में उनसे पूछताछ की थी। हालांकि उन्होंने फिक्सिंग में शामिल होने से इंकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप