क्रिस गेल से लेकर स्टेन तक कर चुके हैं आजम खान की तारीफ, क्या मिलने वाला है पाकिस्तान को नया सुपरस्टार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे औऱ तीन टी-20 मैच की सीरीज, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। 21 सदस्यीय टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास औऱ नसीम शाह की वापसी हुई है। वहीं, यासिर शाह को भी मौका मिला है।
पाकिस्तान की टी-20 टीम में युवा विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) को पहली बार मौका मिला है। आजम पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोइन खान (Moin Khan Son) के बेटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम में अपनी जगह बनाने के लिए 30 किलो वजन कम किया है। एक साल पहले उनका वजन 130 किलो के करीब था। पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले गए 36 टी-20 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इस युवा खिलाड़ी के सेलेक्शन पर काफी घमासान मचा हुआ है लेकिन क्या आप लोग जानते हैं कि इस ताकतवर खिलाड़ी की तारीफ यूनिवर्स बॉस क्रिसे गेल से लेकर डेल स्टेन तक कर चुके हैं। यहां तक कि आजम की सेलेक्शन होने पर फाफ डू प्लेसिस ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की है।
अपना सेलेक्शन होने के बाद आजम ने बताया, “उनके (क्रिस गेल) जैसे खिलाड़ियों से अनुभव हासिल करना आदर्श है। मुझे विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना काफी पसंद है क्योंकि आपको इस बात का अंदाजा हो जाता है कि उन्होंने इसे बड़े मंच पर खेलने के लिए कितना प्रयास किया है। क्रिस गेल ने मेरे पावर-हिटिंग की तारीफ की और मुझे कड़ी मेहनत करते रहने की सलाह दी है।”
गेल के अलावा आजम ने ये भी कहा कि वो डेल स्टेन के भी बहुत बड़े फैन हैं और दोनों की काफी चीज़ें मेल भी खाती हैं। आपको बता दें कि अपना सेलेक्शन होने के बाद से ही आजम सुर्खियों में छाए हुए हैं।