जमैका टेस्ट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा से टीम को चीयर करते हुए नजर आए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल

Updated: Wed, Sep 04 2019 16:31 IST
Twitter

3 सितंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम का परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का रहा। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी हर विभाग में कोहली एंड कंपनी वेस्टइंडीज पर भारी रही। 

वैसे क्रिस गेल को भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन भारत-वेस्टइंडीज के मुकाबले का लुत्फ उठाने यूनिवर्स बॉल सबीना पार्क स्टेडियम पहुंचे। भले ही जमैका टेस्ट मैच में उनकी टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई,लेकिन वह दर्शक दीर्घा में बैठकर टीम को चीयर करते हुए नजर आए। 

गौरतलब है कि क्रिस गेल ने ऐलान किया था कि वह वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिर उन्होंने संंकेत दिए की वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेंगे। लेकिन उन्होंने दोनों बार ही यू-टर्न ले लिया और कहा कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें