VIDEO : 'बूढ़े' क्रिस गेल के नहीं चले पैर, मेहंदी हसन ने उड़ाई यूनिवर्स बॉस की गिल्लियां

Updated: Fri, Oct 29 2021 16:38 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। इस अहम मैच में क्रिस गेल को ओपनिंग करने का मौका मिला और फैंस को उम्मीद थी कि वो अपने बल्ले से रंग जमाएंगे लेकिन इस मैच में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

42 साल के गेल ने आउट होने से पहले 10 गेंदों में 40 के मामूली स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए। मेहदी हसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर बैठे और खड़े-खड़े क्लीन बोल्ड हो गए। गेल जिस गेंद पर आउट हुए वो बिल्कुल सीधी गेंद थी लेकिन ना तो उनका फुटवर्क दिखा और ना उनका माइंडसेट पुराने गेल जैसा दिखा।

इस टूर्नामेंट में गेल का फ्लॉप शॉ ना सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए सिरदर्द बना हुआ है बल्कि उनके फ्रेंचाईज़ी क्रिकेट में खेलने को लेकर भी सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में अगर ये बूढ़े गेल का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट हो तो हमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनका खराब फॉर्म देखते हुए आईपीएल में भी टीमें उन पर शायद दांव नहीं लगाएंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच को जो भी टीम हारेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना यहीं टूट जाएगा। जबकि जो टीम जीतेगी उसकी उम्मीदें ज़िंदा रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें