क्रिस गेल,कुमार संगाकारा आतंकी हमले के डर से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल नहीं खेलेंगे
22 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल, और श्रीलंकन बल्लेाज कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने आंतकी हमलों से डरकर लाहौर में होने वाला पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच खेलने से मना कर दिया है।
पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर करांची किंग्स के इन तीनों बल्लेबाजों ने लाहौर में पीएसएल सीजन 2 फाइनल में खेलने से इंकार किया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार कई खिलाड़ियों ने लाहौर में पीएसएल का फाइनल खेलने से मना कर दिया है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन इंटरनशनल क्रिकेटर्स को लाहौर में खेलने के लिए वेतन के अलावा 10 हजार से 50 हजार डॉलर तक देने की पेशकश की है।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने कप्तान, इस दिन संभालेंगे कप्तान की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि 13 फरवरी को लाहौर में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 13 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी।
हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन नजम सेठी और पांच फ्रेंचाइजियों मालिकों के बीच लाहौर में हुई मीटिंग के बाद फैसला हुआ है कि फाइनल 5 मार्च को लाहौर में ही होगा। चाहे विदेशी खिलाड़ी राजी नहीं हो। यदि अनुबंधित विदेशी खिलाड़ी राजी नहीं हुए तो टीमों को इस मैच के लिए अन्य खिलाड़ी को चुनने का अधिकार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से इसे हरभजन सिंह ने बताया नंबर 1